जमुई बुद्धिजीवियों की धरती मानी जाती है जिसकी कोख ने डॉक्टर, इंजीनियर, नेता, समाज सेवी, विद्वानों सहित कई कर्मवीरों को जन्म दिया है।
दशकों तक कुमार कालिका मेमोरियल महाविद्यालय (के०के०एम० कॉलेज) ने जमुई के ऐसे कई विभूतियों को यथोचित मंच दिया है।
विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि जमुई के जनप्रतिनिधि के रूप में के०के०एम० कॉलेज का समूचित विकास मेरी प्राथमिकता है।एक युवा और खिलाड़ी के रूप में युवाओं से मेरा खास जुड़ाव है।युवाओं के माध्यम से खेल और शिक्षा के क्षेत्र में नित्यदिन नई शिकायतें और सुझाव मुझे मिलते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि के०के०एम० कॉलेज में स्नातकोत्तर(पी०जी०) की पढ़ाई शुरू करवाना सर्वप्रथम सुझावों में से एक था। इसी वर्ष के जनवरी माह में कॉलेज के प्रधानाध्यापक, अध्यापकों एवं छात्रों के साथ बैठक में पी० जी० की पढ़ाई शुरू करवाने को लेकर उनकी बहुप्रतीक्षित मांग मेरे संज्ञान में आया।
कहा कि सभी जरूरी कागजात एवं प्रतिवेदन के साथ महामहिम राज्यपाल महोदय एवं माननीय शिक्षा मंत्री से मिलकर उन्हें जमुई के लोगों की इस मांग से अवगत कराया। इस तरह जमुई पी० जी० की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव भेजने वाला सर्वप्रथम जिला बन गया।
सुश्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि अत्यंत हर्ष के साथ जमुई और आसपास के लोगों को सूचित करना है की के०के०एम० कॉलेज, जमुई में पी०जी० की पढ़ाई को स्वीकृति मिल गई है।बहुत जल्द जमुई के छात्र/छात्रा जो बाहरी जिले जैसे भागलपुर, पटना इत्यादि जगहों पर अपने परिवार से दूर रहकर और अतिरिक्त आर्थिक दबाव झेलकर पढ़ाई करने को मजबूर थे उन्हें इस समस्या से निजात मिल जाएगी।
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ