झारखंड के लाल आखिरकार अफगानिस्तान से पहुंचा बोकारो।
बोकारो के अफगानिस्तान के काबूल में फंसे बबलू वतन वापसी की आशा छोड़ चुके थे, पर केंद्र सरकार के सहयोग से वतन वापसी पर सरकार को धन्यवाद दिया और बेरमो स्थित गांधीनगर अपने आवास पहुंच गया। खुशी के इस मौके पर लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। वही घर वालों ने पूजा का थाल लेकर बबलू की आरती उतारी और मिठाई खिलाई। बबलू के आने के बाद घर में खुशियां छा गई।
झारखंड के बोकारो के बेरमो निवासी बबलू अफगानिस्तान से लौटने के बाद अपना दर्द साझा किया और तालिबान के जुर्म दास्तान भी बताई। बबलू ने रुंधे गले से कहा कि वहां डर का माहौल है। अब वतन वापसी के बाद उसे राहत मिली है। आपको बता दें कि जब बबलू रांची एयरपोर्ट पहुंचे तो अपनी जन्म भूमि को चुम लिया और भारत माता की जय के नारे लगाए।
गौरतलब है कि बेरमो के बबलू अफगानिस्तान में फंसे थे। वतन वापसी के लिए बबलू के परिजनों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से गुहार लगाई थी।
Report By Pramod Paswan
By Madhu Sinha
Related Link :---




0 टिप्पणियाँ