सुखदेव नगर थाना प्रभारी पर रक्षाबंधन के दिन 4 वर्षीय बच्चे और उसके पिता को पीटने का लगा गंभीर आरोप।

 सुखदेव नगर थाना प्रभारी पर रक्षाबंधन के दिन 4 वर्षीय बच्चे और उसके पिता को पीटने का लगा गंभीर आरोप।


रांची।  सुखदेव नगर थाना, रांची के थाना प्रभारी ममता कुमारी पर रक्षाबंधन के दिन 4 वर्षीय बच्चे और उसके पिता को पीटने का लगा गंभीर आरोप। संदीप गुप्ता के अनुसार, उनकी पत्नी मोनिका गुप्ता पिछले 70 दिनों से मायके में रह रही थी, जब रक्षाबंधन के दिन अपने बेटे को मां से मिलाने ले गया था, तभी उसकी पत्नी उसे सुखदेव नगर थाना लेकर गई। जहां थाना प्रभारी ममता कुमारी ने उसकी पिटाई कर दी। जब उसका बेटा दीप गुप्ता अपने पिता को बचाने के लिए आया, थाना प्रभारी ने उसकी भी पिटाई कर डाली।

वही मोनिका गुप्ता के अनुसार, उसका पति संदीप गुप्ता से लड़ाई - झगड़ा के बाद सुखदेव नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में मोनिका गुप्ता ने बताया कि पति संदीप गुप्ता अक्सर मारपीट करता है और उसका अवैध संबंध भी है, इसी मामले में थाना प्रभारी ने पूछताछ कर जानकारी ली। जबकि थाना प्रभारी ममता कुमारी ने कहा कि इस मामले में संदीप गुप्ता ने बच्चे को ढाल बनाया है।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ