मार्च के बाद से नगर निगम परिषद की बैठक नहीं होने के परिणाम स्वरूप जनता का कोई भी बात पार्षद नहीं रख पाते हैं -- अरुण कुमार झा (पार्षद, वार्ड नं 26)।
श्री अरुण कुमार झा (पार्षद)
हरमू, रांची ।
रांची के हरमू वार्ड नंबर 26 के पार्षद ने कहा कि मार्च के बाद से नगर निगम परिषद की बैठक नहीं होने के परिणाम स्वरूप जनता का कोई भी बात पार्षद नहीं रख पाते हैं, इतने लंबे अंतराल के दौरान शहर में सैकड़ों ऐसे समस्या है जिससे जनता त्रस्त है इसे देखते हुए हम लोगों ने झारखण्ड नगर पालिका अधिनियम 2011 के कंडिका 76 का इस्तेमाल करते हुए नगर आयुक्त महोदय से 48 घंटा के अंदर बैठक आहूत करने का आग्रह पत्र दिया है साथ ही इस पत्र का प्रतिलिपि माननीय महापौर और माननीय उप महापौर जी को भी दिया गया है जिससे अभिलंब बैठक हो और जनता की समस्त समस्याओं को पार्षद बोर्ड के माध्यम से समाधान करने का चेष्टा कर सके।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ