आज दिनांक 25 अगस्त 2021 को गिरिडीह राजद जिला के उपाध्यक्ष रहे स्व0 कैलाश यादव जी की पुण्यतिथि मनाई गई। आज के ही दिन पार्टी के उपाध्यक्ष रहे कैलाश यादव जी की हत्या एक वर्ष पुर्व अपराधियों द्वारा कर दी गई थी।
आज स्व कैलाश यादव की प्रतिमा लगया गया ! प्रतिमा का अनावरण झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश पासवान सहित कई गन्यमान्य व्यक्तियों ने उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धाँजलि दी एवं नमन किया!
सभा सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा और हम लोग आंदोलन कर अपराधियों को फांसी की सजा तक पहुंचाने का काम करेंगे !उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर संवेदना व्यक्त किया और कहा की पुरा राजद परिवार आपके दुख सूख में साथ खड़ा है! उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा के नेता तेजस्वी यादव जी के नीति और सिद्धांत को भी बताएं !उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई जिस तरह से आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी ने लड़ा और हम सभी लोगों को लड़ना सिखाया, स्वर्गीय कैलाश यादव जी की जो हत्या हुई है उन अपराधियों को सजा दिलाने के लिये राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को आंदोलन करने एवं संघर्स करने का आवाहन किया ! उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया और लोगों का आह्वान किया कि जो कोई भी अपराधी होगा जिन्होंने स्वर्गीय कैलाश यादव की निर्मम हत्या की होगी उनको फांसी तक सजा दिलाकर रहेगा राष्ट्रीय जनता दल।
राष्ट्रीय जनता दल का एक मजबूत सिपाही थे नेता थे जिन से घबराकर अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी पूरा राष्ट्रीय जनता दल परिवार स्वर्गीय कैलाश यादव जी के परिवार के साथ है ! उनके परिवार के साथ है हर दुख सुख में राष्ट्रीय जनता दल का एक-एक नेता एक कार्यकर्ता गिरिडीह के साथियों के साथ खड़ा रहेगा! इसलिए घबराने की बात नहीं है !इस अवसर पर बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, पूर्व विधायक राजकुमार यादव ,युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार राजद के वरिष्ठ नेता अनिल यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ,कमलेश यादव, फिरोज अंसारी सहित हजारों नेता ,समाजिक कार्यकर्ता एवं सभी तबके के लोग उपस्थित थे!
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ