सतबरवा के धावाडीह गांव में पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने अनाबद्ध योजना से बनने वाली पीसीसी पथ का शिलान्यास किया।
सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के धावाडीह गांव में मंगलवार को जिला अनाबद्ध योजना से बनने वाली पीसीसी पथ का शिलान्यास पांकी विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर किया।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह चेरो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक डॉ मेहता को बुके देकर स्वागत किया। मौके पर विधायक डॉ मेहता ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींचनी है जिसकी शुरुआत हो गई है। प्राथमिकता के आधार पर पांकी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसी भी गांव या कस्बे का विकास सड़क के बिना नहीं हो सकता है। विकास के लिए सड़क होना जरूरी है। उन्होंने संवेदक को कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए ताकि सड़क की लाइफ अधिक हो। मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह चेरो, अजय उरांव, महेश यादव, अशोक यादव, रवि प्रसाद, संजय यादव, मोहम्मद मुमताज, अनुज चंद्रवंशी समेत कई लोग मौजूद थे
रिपोर्टर : -- राजू कुमार राजा (सतबरवा)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ