सतबरवा के पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने मंगलवार को विकास कार्यों का जायजा लेने अचानक प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान डॉ मेहता ने सरकार के आदेश के अनुसार प्रखंड कार्यालय भवन में विधायक कक्ष देखने की इच्छा जाहिर की। इसी बीच प्रखंड कर्मी कमरा दिखाने में काफी विलंब कर दिये जिसके कारण विधायक ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर आग बबूला होते हुए परिसर के अंदर सभी कमरों को देखने की इच्छा जाहिर कर दी। कर्मियों के द्वारा कमरा दिखाने में विलंब होने पर काफी नाराजगी व्यक्त किया तथा कार्यशैली में सुधार लाने का सलाह दिया ताकि प्रखंड क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान हो सके।
इस दौरान विधायक डॉक्टर मेहता ने भवन के कमरा नंबर 42 के अंदर प्रखंड कार्यालय के नाजिर राजेश्वर यादव की मोटरसाइकिल कमरे के अंदर बंद पाया जिसे तुरंत कमरे से बाहर निकलवाया। और उन्होंने ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने करोड़ों की लागत से भवन का निर्माण करवाया है ताकि प्रखंड क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को निदान हो सके मगर यहां अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी चरितार्थ हो रही है जो काफी निंदनीय है। इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की जाएगी। इस दौरान अंचल कार्यालय भवन के आंगन में लगाए गए वाहनों तथा फैली गंदगी को देख कर भी नाराजगी व्यक्त किया तथा फैले कूड़े कचरे को विधायक ने स्वयं उठाकर कूड़ेदान में डालने का कार्य किया तथा लोगों से स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत स्वच्छ रखने तथा रहने का सलाह दिया।
विधायक करीब 2 घंटे तक प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवनों का निरीक्षण किया अंत में सभी अंचल सह प्रखंड कर्मियों के साथ छोटी बैठक कर प्रखंड के विकास में अपनी सहभागिता निभाने का निर्देश दिया ताकि प्रखंड के आम आवाम को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।इस दौरान कई ग्रामीणों ने प्रखंड कर्मियों तथा अंचल कर्मियों के द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जिस पर विधायक श्री मेहता ने कहा कि अगर कार्यशैली में सुधार नहीं होती है तो पुनः मंगलवार को सतबरवा आएंगे ताकि प्रखंड सह अंचल कर्मियों की गतिविधियों का पता चल सके ।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद, अंचलाधिकारी युगेश्वर सिंह, प्रखंड कर्मी तथा अंचल कर्मी के आलावे भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय पाठक, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह चेरो, राणा प्रताप कुशवाहा, महेश यादव, मुमताज आलम, अशोक यादव ,अजय उरांव समेत कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर :-- राजू कुमार राजा (सतबरवा)
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ