समस्तीपुर शहर में जलजमाव से परेशान लोगों ने किया घंटों सड़क जाम, यातायात बाधित ।
समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में कई जगहों पर भारी जलजमाव एवं बारिश का पानी घरों में घुसे रहने से परेशान लोगों ने ताजपुर रोड में भोला टाकिज चौक के पास चक्का जाम कर अवागमन ठप कर दिया। इससे समस्तीपुर -ताजपुर एवं समस्तीपुर - पूसा राजकीय पथ में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। जाम कर रहे लोग शहर के धरमपुर, पंजाबी कॉलोनी, काशीपुर, बीएड कॉलेज रोड और प्रोफेसर कॉलोनी आदि स्थानों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए एवं अविलंब जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने व महीनों से निर्माणाधीन नाला का निर्माण कार्य अविलंब पूरा कराने की मांग कर रहे थे।
आक्रोशित लोगों का कहना था कि जलजमाव के कारण उनके मोहल्ले में पानी भर गया है। कई मुहल्लों के घरों में भी बारिश का गंदा पानी घुसा हुआ है। जिससे घरों में रहना मुश्किल है आक्रोशित लोग जलनिकासी कराने व नाला निर्माण शुरू होने तक जाम जारी रखने की चेतावनी दे रहे हैं। जाम की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस दल - बल के साथ पहुच कर समझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित लोगो ने जिलाधिकारी के आने तक जाम जारी रखने पर अड़े हैं।
रिपोर्टर : - मोहम्मद सिराज (समस्तीपुर, बिहार)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ