झारखंड अभिभावक संघ की ओर से सात वार सात गुहार कार्यक्रम के तहत आज पांचवें दिन अभिभावक संघ की ओर से कांके चौक में मौन प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया ।
इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार के कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अभिभावक संघ के सदस्य चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में प्ले कार्ड के साथ मौन प्रदर्शन किया गया प्ले कार्ड में लिखे स्लोगन जिसमें मुख्य रुप से जो अभिभावक संघ के द्वारा जो माँग राज्य सरकार से की गई है जैसे कि --
(1) झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 का पालन जिला से लेकर स्कूल स्तर पर सुनिश्चित हो(2) फीस के अभाव में ऑनलाइन क्लास से वंचित छात्रों को ऑनलाइन क्लास से नहीं हटाया जाए ।
(3) कोरोना काल में ट्यूशन फीस के अलावा वार्षिक शुल्क नहीं लिया जा एवं मासिक फीस में वृद्धि नहीं किया जाए।
(4) संबद्धता प्राप्त स्कूलों की पिछले 5 साल का ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा की जाए राज्य सरकार के द्वारा।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए झारखंड अभिभावक संघ के सदस्य चन्द्रदीप कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के मुखिया माननीय श्री हेमंत सोरेन जी को राज्य की जनता के हालात की जानकारी है उन्हें यह भी मालूम है कि लाखों लाख की संख्या में लॉकडाउन के दौरान पेरेंट्स बेरोजगार हुए हैं कीन्हीं के घर के कोई सदस्य की मृत्यु हुई है ऐसी परिस्थितियों में वह अपना घर परिवार कैसे चला पा रहे हैं यह अपने आप में एक चिंता का विषय है । झारखंड अभिभावक संघ मुख्यमंत्री जी से आग्रह करते हैं कि कि इस मामले में अपना चुपी तोड़े और जल्द से जल्द निजी स्कूलों को आदेश निर्गत करें कि जिस तरह पिछले साल सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया था कि ट्यूशन फीस के अलावा कोई दूसरा पीस नहीं लेना है उसी तरह इस बार भी आदेश निजी स्कूलों को निर्गत करें। संघ के सदस्य चन्द्रदीप कुमार के द्वारा यह भी बताया गया कि कल छठवां दीन सभी अभिभावक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सरकार को अपने मांगों से संबंधित मांग के बारे में अवगत कराएंगे एवं सातवां दिन 1 लाख पोस्टकार्ड राजपाल महोदया को संघ की मांगों से संबंधित पोस्ट कार्ड भेजा जाएगा की जब तक स्कूल बंद है तब तक वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाए एवं मासिक फीस में वृद्धि नहीं किया जाए। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर अभिभावक संघ के सदस्य चन्द्रदीप कुमार , सन्तोष प्रधान, अमित कुमार,ब्रज किशोर साहू, विकास तिवारी, अनीता देवी ,सुमन देवी, डोली गोस्वामी, सूरज सिंह, रणधीर कुमार मौजूद रहे।
Report By :- Rupesh Kumar
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ