एक ही परिवार के दो पक्षों के मारपीट में पांच घायल, एक की हालत गंभीर।
पतरातू के डोकाटाड़ में गुरुवार को एक ही परिवार के दो पक्षों में धारदार हथियार से मारपीट में 5 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रामनाथ ठाकुर का बेटा जगमोहन ठाकुर उम्र 30 वर्ष,लालमोहन ठाकुर उम्र 38 वर्ष तथा राहुल ठाकुर पिता लालमोहन ठाकुर। और जयनारायण ठाकुर का बेटा कुंदन ठाकुर, शिवन ठाकुर, और रवि ठाकुर, रामकिशुन ठाकुर, नंदू ठाकुर, परतुआ देवी और पचती देवी के बीच आपसी विवाद हुआ। जिसमें दोनों पक्षों में मार-पीट हो गया।
वही मारपीट में दोनों तरफ से टांगी से वार किया गया। इस मार- पीट में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए। वही घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु में इलाज करवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी मकान बनाने को लेकर आपस में मारपीट किया गया था। वहीं पूर्व में हुई घटना को लेकर पतरातू थाने में 107 की प्राथमिकी दर्ज की गई थी जो न्यायालय में विचाराधीन है।
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ