पटना से चलकर बरकाकाना आने वाली पलामू एक्सप्रेस दानापुर डिवीजन के नाडोल और जहानाबाद के बीच रात्रि में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।


 पटना से चलकर बरकाकाना आने वाली पलामू एक्सप्रेस दानापुर डिवीजन के नाडोल और जहानाबाद के बीच रात्रि में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।



पटना से चलकर बरकाकाना आने वाली विशेष पलामू एक्सप्रेस संख्या 03348 डाउन नाडोल और जहानाबाद के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया।




धनबाद डिवीजन के जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस बयान जारी कर बताया गया कि पटना से बरकाकाना जा रही पलामू एक्सप्रेस 9 बजकर 3 मिनट पर दानापुर डिविजन के पाल संख्या 40/ 17 के पास गैरकानूनी तरीके से पार हो रहे ट्रक से टकरा गयी। जिसमें रेल यात्रियों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है , लेकिन ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। 



जबकि यह दुर्घटना होने से अप व डाउन रेलवे ट्रैक बाधित होने गया। और बाधित होने की वजह से एक्सप्रेस संख्या 02364 रांची पटना डाउन विशेष ट्रेन व 08623 अप पटना रांची एक्सप्रेस की परिचालन पर असर पड़ा है।


धनबाद डिवीजन के जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि रात्रि के 11:24 मिनट पर अप और डाउन रेलवे ट्रैक को पुणे संचालन के लिए शुरू कर दिया गया है, जबकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जेसीबी के सहारे रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया है।








By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ