दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र के भुरभुरी पुल के समीप मिले सर कटी लाश के मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल।
दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र के भुरभुरी पुल के समीप मयूराक्षी नदी से 22 जून को एक सिर कटी शव को बरामद किया गया था जिसके बाद 23 जून को मयूराक्षी नदी के मुंह जोबा मुसुआ चौक गांव के समीप नदी से एक सिर बिना धड़ का जामा पुलिस ने बरामद किया जिसकी पहचान जिसकी पहचान पाकुड़ जिला के हिरणपुर थाना क्षेत्र के खिदिरपुर के रहने वाले 27 वर्षीय श्याम मंडल के रूप में हुई थी ।
उक्त कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक दुमका ने बताया कि चार अपराधियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सिर कटी लाश के मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है गिरफ्तार अपराधियों में 28 वर्षीय मीना देवी, 56 वर्षीय लक्ष्मीकांत मंडल, 50 वर्षीय भगवती देवी, 23 वर्षीय मृत्युंजय मंडल शामिल है।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला मीना देवी की शादी हिरणपुर थाना क्षेत्र के खिदिरपुर गांव में हुआ था जिसमें की मृतक श्याम कुमार मंडल आरोपित महिला की रिश्ते में देवर लगता था जिसमें दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी बीच आरोपित महिला ने अपने जीवन को बर्बाद होते देख अपने पति, पिता, माँ संग मिलकर घटना को अंजाम दिया।
मृतक को बहला-फुसलाकर मुंह जोबा रेलवे ओवरब्रिज के समीप ले जाकर धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर घटना का अंजाम दिया।
रिपोर्टर ---- दीपक कुमार (दुमका, झारखंड)
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ