जमुई विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह सिकंदरा के बजरंगबली मंदिर के भूमि पूजन में हुई शामिल तथा मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ किया।
बिहार के जमुई विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह सिकंदरा प्रखंड के रान्हन ग्राम में बजरंगबली मंदिर के भूमिपूजन उत्सव में शामिल हुई एवं मंदिर निर्माण का कार्यारंभ किया।
इस धार्मिक आयोजन के शुभ अवसर पर उपस्थित रान्हन ग्रामवासियों ने हर्षोल्लास एवं उत्साह से उनका स्वागत किया। इस पर श्रेयसी सिंह ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत खुश हैं और साथ ही उन्होंने इसके लिए समस्त रान्हन ग्रामवासियों का सहृदय आभार व्यक्त किया।
By Madhu Sinha
1 टिप्पणियाँ
Very nice ma'am
जवाब देंहटाएं