झारखंड के धनबाद में जमीन - विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें 3 घायल, एक की स्थिति गम्भीर।



 झारखंड के धनबाद में जमीन - विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें 3 घायल, एक की स्थिति गम्भीर।



झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के धनबाद-गोविंदपुर मार्ग एनएच 32 पर लाल बंगला के करीब जमीन विवाद में शनिवार को जमकर मारपीट हुई। जिसमें तीन युवक घायल हो गए और उनको गंभीर चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया। जहां एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।



 वहीं घायल  युवक का कहना है कि वह लोग एक निजी कंपनी के कर्मी है तथा कंपनी के आदेश पर काम करने आए हुए थे। इसी दौरान एकजुट होकर आधा दर्जन लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। उन लोगों ने कर्मियों से कार्य करने की एवज में रंगदारी की मांग की। साथ ही जमीन पर जबरदस्ती रास्ता बनाने लगे। जिसका विरोध करने पर मारपीट की घटना हुई।




 घटना के बाद मौके पर गोविंदपुर थाना की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कंपनी कर्मियों को हिरासत में ले लिया था, परंतु उन्हें घायल देख इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। 


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ