चौपारण में जंगली इलाके के भूमिहीन भूइयां समाज के लोगों में जमीन और घर ना होने के कारण उन लोगों में बहुत समय से नाराजगी व्याप्त थी।
वे लोग बरही विधायक उमाशंकर अकेला से जमीन और घर की मांग कर रहे थे, जब विधायक ने उनकी बात नहीं सुनी तो भूमिहीन भूइयां समाज के लोगों ने विधायक उमाशंकर अकेला के आवास को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की।
भूमिहीन भुइयां समाज के लोग विधायक के आवास के सामने लगातार जमीन और घर की मांग कर रहे थे और साथ-साथ यह भी कह रहे थे कि अगर विधायक उन लोगों को घर नहीं देते हैं तो वह विधायक को अपने घर से निकलने नहीं देंगे। वे लोग काफी देर तक विधायक के आवास के सामने घेराव कर नारेबाजी करते रहे।
0 टिप्पणियाँ