राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 1 जुलाई तक बढ़ाया गया

झारखंड में बिना किसी छूट के स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया। अब एक जुलाई 2021 की 6:00 बजे सुबह तक मिनी लॉकडाउन जारी रहेगा। आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। उन्होंने वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुए कहा कि अभी भी हमारे राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा खत्म नहीं हुआ है, हमें अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की भी आने की संभावना है, इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि आगेे की स्थितियों का आकलन करने केे बाद राज्य के लोगों के लिए जो बेहतर होगा, वह निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान पूर्व के सभी निर्देश जारी रहेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ