LATEHAR : मनरेगा में भ्रष्टाचार पर सौरभ श्रीवास्तव की 16 जनवरी को प्रेस वार्ता ।

LATEHAR : मनरेगा में भ्रष्टाचार पर सौरभ श्रीवास्तव की 16 जनवरी को प्रेस वार्ता  । 


लातेहार, झारखंड  ।

सामाजिक कार्यकर्ता एवं झामुमो नेता सौरभ श्रीवास्तव आगामी 16 जनवरी को ज़िला मुख्यालय लातेहार में एक प्रेस वार्ता करेंगे। यह प्रेस वार्ता लातेहार ज़िले में बीते वर्षों के दौरान मनरेगा योजना में हुए कथित ऐतिहासिक भ्रष्टाचार से जुड़ी होगी। सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना के नाम में बदलाव के बाद जब उन्होंने ज़िले में संचालित योजनाओं की गहन पड़ताल की, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। उनके अनुसार, इन तथ्यों से यह स्पष्ट होता है कि योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि इस भ्रष्टाचार में विभिन्न स्तर के छोटे-बड़े प्रशासनिक पदाधिकारी तथा योजना से जुड़े कई लोग शामिल रहे हैं, जिसके पुख़्ता साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। इसी विषय को लेकर आयोजित इस प्रेस वार्ता को लेकर ज़िले में राजनीतिक और सामाजिक हलचल तेज है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कौन-कौन से बड़े खुलासे सामने आते हैं।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ