LATEHAR : डीएवी पब्लिक स्कूल लातेहार ने जरूरतमंदों के बीच बांटे ऊनी वस्त्र ।

 LATEHAR : डीएवी पब्लिक स्कूल लातेहार ने जरूरतमंदों के बीच बांटे ऊनी वस्त्र  । 

लातेहार, झारखंड  ।

डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अनाथ, गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी कपड़े एवं आवश्यक वस्त्रों का वितरण किया गया।


इस पुनीत कार्य का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के प्रति विद्यालय की जिम्मेदारी को दर्शाते हैं और अन्य संस्थाओं को भी प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना तथा सेवा और मानवता की भावना को मजबूत करना था। शिक्षक सूरज मिश्रा व प्रभात रंजन ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल निरंतर समाजसेवा के कार्य करता रहा है।

शिक्षक राकेश रंजन तिवारी ने इसे पुण्य कार्य बताया। लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इस अवसर पर कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं और मानवता, सेवा व सहयोग का संदेश दिया गया।






Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ