LATEHAR : अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) संगठन के लातेहार जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने भाजपा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रघुवर दास को दी बधाई।
लातेहार, झारखंड।अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) संगठन के लातेहार जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने भाजपा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रघुवर दास को बधाई दी हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि आदित्य साहू के प्रदेश अध्यक्ष बनने से संगठन को नई ऊर्जा का संचार हुआ है. उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से संगठन और अधिक मजबूत होगा.श्री प्रसाद ने कहा कि श्री साहू एक साधारण से बूथ कार्यकर्ता से प्रदेश अध्यक्ष बने है. यह उनके संगठन के प्रति समर्पण और निष्ठा को दिखाता है. उनमें समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ ले कर चलने की क्षमता है. खास कर ओबीसी और वैश्य समाज को उनसे बहुत अपेक्षाएं है.उन्होंने आगे कहा कि रघुवर दास के अनुभव और मार्गदर्शन से पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर लाभ मिलेगा। शत्रुघ्न प्रसाद ने दोनों नेताओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में भाजपा नई ऊंचाइयों को छूएगा. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने कार्यकाल के दौरान झारखंड के विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया है. अब राष्ट्रीय स्तर पर वह भाजपा के लिए बेहतर कार्य करेंगे.
Report By Rahul Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ