LATEHAR : नुक्‍कड़ नाटकों के माध्‍यम से योजनाओं की जानकारी दी।

 LATEHAR : नुक्‍कड़ नाटकों के माध्‍यम से योजनाओं की जानकारी दी। 

लातेहार, झारखंड । 

उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता के निर्देश पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, लातेहार के तत्‍वावधान में नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्‍न वार्ड क्षेत्रों में नुक्‍कड़ नाटकों के माध्‍यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. सोमवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय में निबंधित स्‍वर संगम म्‍यूजिकल ग्रुप के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में नुक्‍कड़ नाटक के माध्‍यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. संस्‍था के सचिव आशीष टैगोर ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मइयां सम्‍मान योजना, फूला झानो आर्शिवाद योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, हरा कार्ड, मुख्‍यमंत्री पशुधन योजना और मुख्‍यमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं की जानकारी दी और इसका लाभ उठाने की अपील की. उन्‍होने बताया कि सरकार के द्वारा समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए योजनायें चलायी जा रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में ग्रामीण इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. नुक्‍कड़ नाटक में संस्‍था  के रितेश कुमार, बसंत कुमार, युगेश्‍वर राम, बसंती देवी, प्रतिमा देवी, रूनीता व अन्‍य कलाकारों ने अपना योगदान दिया और लोगों को प्रभावित किया.




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ