LATEHAR : डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ, आधुनिक शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा।
लातेहार, झारखंड।लातेहार शहर के स्टेशन रोड स्थित पंचमुखी मंदिर के समीप डिजिटल लाइब्रेरी का रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा, कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह और इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इसके साथ ही क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया। मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा ने कहा कि शिक्षा जीवन को सही दिशा और ठोस ज्ञान प्रदान करती है। डिजिटल युग में आधुनिक शिक्षा पद्धति को अपनाना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा अब विकल्प नहीं, बल्कि छात्रों के लिए एक आवश्यक जरूरत बन गई है।
कार्यपालक अभियंता इंजीनियर प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाना और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना प्रत्येक समाज का दायित्व है। डिजिटल लाइब्रेरी जैसे प्रयास ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के बच्चों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलते हैं।इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा ने इसे लातेहार में शिक्षा के क्षेत्र की सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि ऐसे सकारात्मक कार्यों में पुलिस प्रशासन हमेशा सहयोग करता रहेगा। संचालक व सीनियर ऑडिट ऑफिसर दिलीप प्रसाद ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी से छात्रों को एक ही स्थान पर प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री, ऑनलाइन संसाधन और शांत वातावरण उपलब्ध होगा। यह युवाओं के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी।उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख परशुराम लोहरा, पंकज तिवारी, राकेश दुबे, हरिओम प्रसाद, विष्णु गुप्ता, ध्रुव पांडेय, ओमप्रकाश गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ