LATEHAR : टैफे मैसी फार्गुसन ट्रैक्टर शोरूम का हुआ उद्घाटन।

 LATEHAR : टैफे मैसी फार्गुसन ट्रैक्टर शोरूम का हुआ उद्घाटन। 

 लातेहार, झारखंड  । 

लातेहार शहर के करकट स्थित भारूका पेट्रोल पंप के सामने सोमवार को गणपति ट्रेडर्स द्वारा टैफे मैसी फार्गुसन ट्रैक्टर शोरूम का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्टेट हेड मोहित वैष्णवी, टैफे कंपनी के टीएम टन टन सर, समाजसेवी नंदलाल प्रसाद, श्वेता गुप्ता, राकेश दुबे, मुकेश पांडे और ध्रुव पांडे द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर की गई। इसके बाद अतिथियों को गुलदस्ता और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

उद्घाटन समारोह में टैफे कंपनी के टीएम ने मैसी फार्गुसन ट्रैक्टर की मजबूती, गुणवत्ता, बेहतर माइलेज एवं आधुनिक तकनीक से लैस फीचर्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी का मुख्य लक्ष्य किसानों को विश्वसनीय, किफायती और उच्च तकनीक वाले ट्रैक्टर उपलब्ध कराना है, जिससे कृषि कार्य और अधिक सुविधाजनक हो सके।
समाजसेवी नंदलाल प्रसाद ने कहा कि टैफे ट्रैक्टर अपनी टिकाऊ क्षमता और भरोसेमंद प्रदर्शन के लिए देशभर में लोकप्रिय हैं और अब लातेहार के किसानों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और नेटवर्किंग माध्यमों के जरिए अधिक से अधिक किसानों तक जानकारी पहुंचाई जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम कोने के योगेश्वर सिंह और लातेहार स्टेशन के भगवत सिंह को ट्रैक्टर सौंपा गया। इस अवसर पर गया प्रसाद, विनायकांत पांडे, विजय यादव, प्रदीप सोनी, बेचन साव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। यह उद्घाटन कार्यक्रम लातेहार में कृषि क्षेत्र के लिए एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ