CHANDANKIYARI : शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती मनाने की तैयारी को लेकर हुई बैठक, आलकुशा शिवमंदिर के प्रांगण में शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति की बैठक संपन्न।

 CHANDANKIYARI : शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती मनाने की तैयारी को लेकर हुई बैठक, आलकुशा शिवमंदिर के प्रांगण में शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति की बैठक संपन्न। 

चन्दनकियारी, झारखंड  ।

झारखंड आंदोलन के युवा प्रणेता और अमर शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती समारोह की तैयारी को लेकर मंगलवार को आलकुशा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में स्मारक समिति की बैठक हुई । जिसमें बैठक की अध्यक्षता स्मारक समिति के अध्यक्ष ज्योति लाल महतो ने की, जबकि संचालन सचिव इस्लाम अंसारी ने किया।

बैठक में आगामी जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। समिति ने निर्णय लिया कि जयंती कार्यक्रम के उपरांत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोकगायिका रेवती देवी महतो अपनी प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम के माध्यम से झारखंडी संस्कृति, शहीद निर्मल महतो के विचार और उनके संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संदेश दिया जाएगा।


बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने झारखंड राज्य की पहचान और अधिकार के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। इसलिए उनकी जयंती को जनभागीदारी के साथ यादगार रूप देने का संकल्प लिया गया है।

बैठक में मिथलेश कुमार महतो, मनोज महतो, जगन्नाथ रजवार, युधिष्ठिर हाजरा, छोटेलाल महतो, निताई महतो, नितेश कुमार महतो, हरेन महतो, पटेल चन्द्र महतो, लाल मोहन महतो, परशुराम महतो, अशोक महतो, प्रदीप कुमार महतो, अजय कुमार महतो, भागीरथ महतो सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ