LATEHAR : *केंद्र सरकार जल्द करे छात्रवृत्ति राशि का आवंटन : उज्ज्वल शुक्ला*।

LATEHAR : *केंद्र सरकार जल्द करे छात्रवृत्ति राशि का आवंटन : उज्ज्वल शुक्ला*। 

लातेहार, झारखंड  ।

झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्रसंघ के जिला संगठन सचिव उज्ज्वल शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण झारखंड के हजारों छात्र-छात्राएं आज भी छात्रवृत्ति से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड एक आदिवासी बहुल राज्य है, जहाँ आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शिक्षा का प्रमुख आधार है।

इन दिनों ई-कल्याण स्कॉलरशिप की राशि न मिलने से विद्यार्थियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। श्री शुक्ला ने स्पष्ट किया कि इसमें राज्य सरकार की कोई गलती नहीं है, क्योंकि छात्रवृत्ति का फंड केंद्र सरकार से प्राप्त होता है। वर्तमान में केंद्र द्वारा करोड़ों रुपये की राशि रोके जाने के कारण भुगतान प्रक्रिया प्रभावित हुई है।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार लगातार केंद्र से फंड जारी करने की मांग कर रही है ताकि छात्रों को उनका अधिकार शीघ्र मिल सके। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार छात्रों के भविष्य को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। जैसे ही फंड प्राप्त होगा, राशि सीधे छात्रों के खातों में भेज दी जाएगी।

श्री शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार को छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र फंड जारी करना चाहिए, ताकि किसी भी गरीब विद्यार्थी की पढ़ाई बीच में न रुके। झामुमो छात्रसंघ हर छात्र के अधिकार की आवाज़ बनकर संघर्ष करता रहेगा।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ