LATEHAR : पूर्व सैनिक बैंकर्स ने मनाया 93वां भारतीय वायुसेना दिवस
लातेहार, झारखंड।पूर्व सैनिक बैंकर्स द्वारा बुधवार की सुबह 93वां भारतीय वायुसेना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कारगिल पार्क में किया गया, जहां शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया और “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” जैसे देशभक्ति नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुरारी प्रसाद शर्मा (पंजाब नेशनल बैंक), अंजनी ठाकुर (एसबीआई स्टेशन), राजन प्रसाद (इंडियन बैंक), अभिषेक गौरव (पीएनबी), महा दिल लोहरा (एसबीआई लातेहार), जितेंद्र सोनी (इंडियन रेलवे),
बलराम सर, नंद किशोर यादव, उमेश कुमार अग्रवाल (एडीबीआई स्टेशन), दीपक साव (एसबीआई स्टेशन), वैधनाथ प्रसाद सिंह (भारतीय नौसेना), राजीव कुमार उपाध्याय (कोर्ट), राजीव रंजन सिंह खाटू श्याम समेत लोग शामिल हुए।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ