LATEHAR : दादा के मित्र की पत्नी के लिए पोते ने किया रक्तदान, बनी मानवता की मिसाल।
लातेहार, झारखंड।छात्र नेता सह वॉलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन लातेहार के जिला सह संयोजक उत्तम कुमार ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने दादा के मित्र की पत्नी के लिए रक्तदान किया। मनिका निवासी 71 वर्षीय फूलरी देवी, पति जगदीश सिंह, रक्त की कमी से पीड़ित हैं और सदर अस्पताल लातेहार में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।जैसे ही उत्तम कुमार को इस बात की जानकारी मिली, वे तुरंत लातेहार रक्त अधिकोष पहुंचे और AB+ रक्तदान किया। ज्ञात हो कि उत्तम कुमार नियमित रूप से रक्तदान करते हैं तथा अपने क्षेत्र में रक्तदान शिविरों का आयोजन भी करते रहते हैं।उत्तम के इस पुनीत कार्य के लिए महिला के परिजनों समेत वॉलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अनुरोध बाघ, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, केदार प्रजापति, छोटू राजा, जिला संयोजक श्याम अग्रवाल, सह संयोजक कुमार नवनीत, सचिव विकासकांत पाठक, एवं एलटी विनय कुमार सिंह ने उनका आभार व्यक्त किया ।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ