RAMGARH : जीएसटी टैक्स स्लैब में किए गए संशोधन की हुई प्रशंसा
◆नये संशोधित स्लैब से सुदृढ़ भारत एवं प्रगतिशील भारत का मार्ग होगा प्रशस्त : राजु चतुर्वेदी ।
रामगढ़, झारखंड ।
जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद जीएसटी टेक्स स्लैब मे किए गए नये संशोधन स्वागत योग्य हैं। पूर्व के चार टैक्स स्लैब को सुधार कर दो टैक्स स्लैब करना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत का आधार रखने की सोच के साथ, सभी वर्गो को राहत प्रदान कर आत्मनिर्भर भारत को गति प्रदान करने वाला है। केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी दरो में भारी कट्टौती गरीब मध्यम, किसान, महिला वर्गो को राहत देगें और छोटे उद्योगों को सरलता से स्थापित कर छोटे व्यवसायियों को विशेष लाभ पहुँचाने के साथ कम लागत मे अधिक मुनाफा का मार्ग प्रशस्त करेंने वाले है।जीएसटी की घटी दरें, सभी वर्ग के साथ, निर्माण सेक्टर, किसान वर्ग, खाद्य प्रदार्थो, डेयरी उत्पादों, मेडीकल उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ऑटोमोबाइल सेक्टर, टेक्सटाइल सेक्टर, बीमा प्रीमियम, बच्चों की पढाई लिखाई, खाने पीने और रोजमर्रा में उपयोग आने वाली लगभग 50 वस्तुओं पर शून्य टैक्स करना केन्द्र सरकार के साहसिक कदम के साथ आम परिवारों को बड़ी राहत प्रदान करने वाला है।उपरोक्त बातों की जानकारी झारखंड जीएसटी एडवाइजरी कमिटी के सदस्य राजू चतुर्वेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि हमसब कह सकते है कि नए घटे स्लैब रोजी, रोटी, कपड़ा और मकान को लाभान्वित करेगें। घटे स्लैबों से बाजारों में आने वाले पर्व त्यौहारों में भी नई रौनक देखने को मिलेगी, लगभग 350वस्तुओं से स्लैब की दरो को 18% व 12%से घटाकर 5% लाना और कई पर टैक्स मुक्त करना आम जनता को सीधे तौर पर लाभ पहुँचाना हैं, जो सराहनीय हैं। जीएसटी की नई दरे 22 सितम्बर से लागू की जाऐगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद प्रस्तुत जीएसटी की घटी स्लैब दरें नए भारत,सुदृढ़ भारत, प्रगतिशील भारत, स्टार्टअप लेता भारत का मार्ग प्रशस्त करेंगी।
Report By Sujit Sinha (Ramgarh, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ