LATEHAR : जितिया पर्व पर लेधपा खेल मैदान में भव्य जतरा मेला आयोजित ।
लातेहार, झारखंड ।लातेहार जिला अंतर्गत बेंदी पंचायत स्थित लेधपा खेल मैदान में जितिया पर्व के अवसर पर एक दिवसीय जतरा मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जतरा समिति और क्षेत्र के प्रतिष्ठित युवा उभरता हुआ कार्य नेता व समाजसेवी रघु खरवार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर मुकेश सिंह, अनिल उरांव, सुरेश उरांव, उमेश उरांव, राजू उरांव, बालमुकुंद उरांव, चंद्रदेव उरांव, समलू उरांव, जयराम सिंह और अवनिधर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मांदर की थाप पर युवा-युवतियों, महिलाओं और पुरुषों ने पारंपरिक आदिवासी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोकसंस्कृति का आनंद उठाया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने मेले को और भी जीवंत बना दिया। इस अवसर पर रघु खरवार ने कहा कि आज का आयोजन सिर्फ एक मेला नहीं, बल्कि हमारी एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक पहचान का उत्सव है। उन्होंने ग्रामीणों, युवाओं और जतरा समिति के सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि इस सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाएं।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ