LATEHAR : लातेहार में सड़क सुरक्षा को लेकर संयुक्त वाहन जांच अभियान, 33 चालकों पर कार्रवाई ।
लातेहार, झारखंड ।जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के उद्देश्य से उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के आदेशानुसार मंगलवार को लातेहार थाना अंतर्गत एनएच सड़क पर जिला परिवहन विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान लातेहार थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन चालकों द्वारा नियम विरुद्ध वाहन परिचालन करने पर कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मण्डल एवं पुलिस उपाधीक्षक मु. संजीव कुमार मिश्रा ने किया। संयुक्त टीम ने हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन कागजात और यातायात नियमों की जांच की। कुल 78 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 33 चालकों पर नियम उल्लंघन का मामला दर्ज कर ₹55,500 जुर्माना वसूला गया।जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी नियमित जांच अभियान जारी रहेगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित हो सके।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ