CHANDANKIYARI : चन्दनकियारी में यूरिया खाद न मिलने पर किसान परेशान - जगन्नाथ ।
चंदनकियारी, बोकारो, झारखंड ।
चन्दनकियारी प्रखंड में यूरिया खाद न मिलने पर किसान परेशान हैं और बाध्य होकर खुदरा बिक्रेता से ऊंचे दाम पर खाद खरीदने की मजबूर से शनिवार को किसान नेता सह चन्दनकियारी के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने सरकार की व्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों के लिए यूरिया न मिलना गंभीर संकट खड़ी है! और सरकार व उनके प्रतिनिधि मौन है। चंदनकियारी कृषि प्रधान क्षेत्र में इस साल अच्छी बारिश होने से धान की रोपनी लक्ष्य के करीब तक पहुंच गया है। धान रोपनी के 20 दिन बाद युरिया डालने की जरूरत है और यूरिया पैक्स के माध्यम से अनुदानित दर पर नहीं मिलना एक काफी गंभीर संकट है। किसान संकट जुझते हुए बाजार के खुदरा विक्रेताओं से अनुदानित दर से दोगुनी दामों में खरिदने पर विवस हो रही है। श्री रजवार ने मांग किया कि किसानों के धान की अच्छी पैदावार के लिए। युरिया खाद किसानों को अभिलम्ब अनुदानित दर पर दी जाय।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari,Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ