RANCHI : नामकुम अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना, कई मामलों में ऑन द स्पॉट निष्पादन ।

RANCHI : नामकुम अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना, कई मामलों में ऑन द स्पॉट निष्पादन ।

रांची, झारखंड ।

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिला के सभी अंचलों में मंलगवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में जन शिकायतों का लगातार समाधान हो रहा है। मंगलवार को जिला के विभिन्न अंचलों में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। जनता दरबार में अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।

वहीं नामकुम अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह ने जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया। जनता दरबार के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को अंचलाधिकारी के समक्ष रखीं। 
इसमें मुख्य रूप से आवासीय, जाति, आय एवं स्थानीय प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन, दाखिल-खारिज एवं भूमि विवाद निवारण, पंजी-2 में सुधार एवं भूमि अभिलेख संबंधी कार्य, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवेदन, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से जुड़ी शिकायतें, मनरेगा एवं कृषि ऋण माफी, केसीसी से संबंधित मामले, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लंबित भुगतान आदि से संबंधित शिकायतें आयीं जिनमें कइयों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया जबकि जटिल मामलों को संबंधित विभाग/कार्यालय को अग्रसारित किया गया।




Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

Related Link 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ