LATEHAR : "मॉडल विद्यालय बालूमाथ में बिजली और पानी की समस्या का समाधान आवश्यक : अनीता देवी"
लातेहार, झारखंड ।लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड स्थित मॉडल विद्यालय मकईयाटांड, धाधू रोड में बिजली और पानी की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। इस पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने उपाध्यक्ष को सूचित किया कि विद्यालय में बिजली न रहने के कारण समरसेबल मोटर नहीं चल पा रहा है, जिससे पानी की भारी किल्लत है। उपाध्यक्ष के प्रयास से लगाया गया ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने के कारण आज तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। इससे विद्यालय में लगे पंखे, बल्ब, इनवर्टर बैटरी, तीन आईसीटी लैब और कंप्यूटर लैब सब बंद पड़े हैं। पानी की कमी से बच्चों को पढ़ाई के दौरान कठिनाई होती है, वहीं शौचालयों में पानी न रहने से विशेषकर बच्चियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) के लिए भी पानी बाहर से लाना पड़ता है।
अनीता देवी ने कहा कि बालूमाथ में एकमात्र मॉडल विद्यालय है, जहां भवन और लैब की सारी सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद प्रशासनिक लापरवाही से स्थिति दयनीय हो गई है। उन्होंने जिले के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए ताकि विद्यालय अपनी "मॉडल" पहचान बनाए रख सके।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ