LATEHAR : 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर लोजपा ने जिले वासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएँ ।

LATEHAR : 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर लोजपा ने जिले वासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएँ ।

लातेहार, झारखंड ।

जिला मुख्यालय के बानपुर स्थित लोजपा कार्यालय में आज़ादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। लोजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने बताया कि देश की स्वतंत्रता के लिए हमारे अनेक क्रांतिकारियों ने हँसते-हँसते अपने प्राणों की आहुति दी और अपना सर्वस्व देश को समर्पित कर दिया। आज का यह अवसर उन अमर वीरों को श्रद्धांजलि देने और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देने का दिन है।

कई वर्षों के कठिन संघर्ष और बलिदान के बाद हमारा देश आज़ाद हुआ। यह उन्हीं वीर क्रांतिकारियों की देन है कि आज हम खुली हवा में साँस ले रहे हैं। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से हमारा देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और विश्व मंच पर अपनी सफलताओं का परचम लहरा रहा है। इस पावन अवसर पर लातेहार जिला के सभी वासियों को मैं हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई देता हूँ।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ