Chandankiyari : झारखंड पब्लिक स्कूल बुढ़िबिनोर में 79 वे स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाया गया ।

Chandankiyari : झारखंड पब्लिक स्कूल बुढ़िबिनोर में 79 वे स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाया गया ।

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

 झारखंड पब्लिक स्कूल में 79 वे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्कूल डायरेक्टर एवं चेयरमैन प्रेम कुमार महतो  स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अभिभावक , अतिथिगण को संबोधन करते हुए झंडोत्तोलन किए।


सचिन कुमार महतो ने कार्यक्रम का संचालन किया, शिक्षक युधिष्ठिर महतो ने कहा हम लोगों को वीर सपूतों के बलिदानी को व्यर्थ नहीं जाने देना है, देश में संविधानिक नियमों का पालन करते हुए एकता अखंडता को बनाए रखते हुए स्वतंत्रता को बनाए रखना है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि चन्दहा पंचायत मुखिया शबनम खातून, युधिष्ठिर महतो (मैनेजमेंट), साधु महतो, जीतुन अंसारी, परमेश्वर दास वैष्णव, बिक्रम जायसवाल, दानेश्वरी, पिंटू रजक, रीना कुमारी, दीपू कुमारी, सीताराम महतो आदि सहित सैकड़ों अभिभावकगण उपस्थित थे।




Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ