Chandankiyari : पुर्व विधायक स्वर्गीय हारु रजवार की 102 वीं जन्म जयंती चन्दनकियारी इण्टर महाविद्यालय मारवाड़ी बेड़, चन्द्रा में मनाया गया ।

Chandankiyari : पुर्व विधायक स्वर्गीय हारु रजवार की 102 वीं जन्म जयंती चन्दनकियारी इण्टर महाविद्यालय मारवाड़ी बेड़, चन्द्रा में मनाया गया ।


चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

 हारु रजवार स्मारक समिति कि ओर से झारखण्ड आंदोलनकारी सह चन्दनकियारी इण्टर महाविद्यालय मारवाड़ी बेड़, चन्द्रा के संस्थापक सह पुर्व विधायक स्वर्गीय हारु रजवार की 102 वीं जन्म जयंती के अवसर पर सोमवार को महाविद्यालय परिसर में जन्म जयंती समारोह आयोजित कर उसके चित्र पर  श्रद्धा पुष्प अर्पण कर नमन किया, अध्यक्षता रामलाल महतो व संचालन स्मारक समिति के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने किया। वहीं रामलाल महतो ने कहा कि स्वर्गीय हारु रजवार की अपनी जीवन संघर्ष  ही उनकी आधार रही. उनके संघर्ष की राजनीतिक मुल्य सदा जनताओं के प्रति समर्पित था. जो हमनें करिब से देखा। उनके सेवा समर्पण व राजनीतिक मुल्यों से ही जनताओं ने उन्हें काका की उपाधि दिए। तारिफ जितना भी करेंगे ! फिर भी शायद कम ही होगा। उनके दिखाए रास्ते पर चल कर ही सर्वांगीण विकास की परिकल्पना की जा सकती है। मौके पर शान्ति राम रजवार, जगदीश रजवार, किशन रजवार, बिशु रजवार, विकास रजवार आदि मौजूद रहे।




Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ