RANCHI : रांची पुलिस की नामकुम इलाके मे छापेमारी, तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार..!!

RANCHI : रांची पुलिस की नामकुम इलाके मे छापेमारी, तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार..!!

रांची, झारखंड ।

 रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम थाना क्षेत्र के महुआटोली स्थित एक घर में बाहर के कुछ साइबर अपराधी ने अपना सेटअप बना रखा है। इसके बाद ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर के निर्देश पर डीएसपी अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल तेजी से कार्रवाई करते हुए महुआटोली के पास पहुंची और आस-पास के लोगों से पुछताछ करने पर पता चला कि अमित कुमार के मकान में कुछ बाहर के लड़के आकर रह रहे है।


पुलिस की टीम ने उस मकान की घेराबंदी कर ली और दरवाजा खुलवाया। मकान के अंदर तीन व्यक्ति मौजूद थे, जो पुलिस को देखकर घर से निकलकर छत की ओर भागने का प्रयास करने लगे, तभी उन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो अपराधियों के कमरे से मोबाइल फोन, स्टाम्प, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, ग्लोबल कार्ड, चेक बुक, बैंक पासबुक, रजिस्टर, कूपन, प्रिंटर, कैश और स्कूटी बरामद की ।

पकड़ाए गए अपराधियों में अतुल राज, मिथिलेश कुमार और अमरजीत कुमार शामिल हैं और ये तीनों बिहार के रहने वाले हैं।  पूछताछ के दौरान इन्होने बताया कि वो चोरी का मोबाइल फोन, दूसरे व्यक्ति के नाम से निर्गत सिम कार्ड और बैंक खाते को फर्जी तरीके से प्राप्त करते हैं।साथ ही फर्जी नंबर का प्रयोग कर बनाये गये फेसबुक अकाउंट से ये लोग फेसबुक पेज बनाते हैं। फेसबुक और गुगल पर लोन का विज्ञापन चलाते है। जिसपर गूगल फॉर्म का लिंक होता है। उस फॉर्म में व्यक्ति का निजी विवरण, मोबाइल नंबर और बैंक खातों का विवरण मांगा जाता है। फार्म भरने पर डिटेल इन लोगों को एक्सेल शीट में मिलती है। ग्राहक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ये अपने फर्जी सिम से फोन करते हैं और लोन के लिए प्रोसेसिंग चार्ज, GST, SGST के बहाने बनाकर लोगों को गुमराह कर ठगी करते हैं।





By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ