Deoghar : श्रावणी मेला की तैयारियों का काम लगभग पूरा, कांवरिया पथ पर मिलेगी कई व्यवस्था..!!

Deoghar : श्रावणी मेला की तैयारियों का काम लगभग पूरा, कांवरिया पथ पर मिलेगी कई व्यवस्था..!!

 देवघर, झारखंड।

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रावणी मेले से पहले ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस भीड़ में कुछ शातिर चोर कांवरियों के वेश में मंदिर परिसर में सक्रिय हो गए हैं और महिलाओं को निशाना बना रहे हैं।

हाल ही में एक घटना में, एक व्यक्ति ने गर्भगृह में पूजा कर रही एक महिला के गले से सोने की चेन चुरा ली। हालांकि, एक पुजारी की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान महिला की चेन बरामद हो गई और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

*श्रावणी मेले की तैयारियां:*

- *देवघर जिला प्रशासन* ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं।

- *जसीडीह रेलवे स्टेशन* पर 500 ट्रेनों का आवागमन होगा और 10 नई ट्रेनें चलाने की संभावना है।

- *पथ निर्माण और पेयजल* की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

- *लग्जरी शौचालय* और स्नानघर बनाए गए हैं और साफ-सफाई के लिए आउटसोर्सिंग पर कर्मियों की नियुक्ति की गई है।

श्रद्धालुओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। देवघर में 11 जुलाई से श्रावणी मेले की शुरुआत हो रही है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है l



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ