Latehar : जल मीनार अधूरा छोड़ भागे संवेदक, जिप उपाध्यक्ष ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी ।

Latehar : जल मीनार अधूरा छोड़ भागे संवेदक, जिप उपाध्यक्ष ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी ।

लातेहार/बालूमाथ, झारखंड ।

प्रखंड बालूमाथ अंतर्गत झाबर पंचायत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधूरे कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पंचायत भ्रमण के दौरान जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने पाया कि कई स्थानों पर जल मीनार अधूरे हाल में छोड़ दिए गए हैं और संवेदक फरार हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की कि संवेदक सामान की खरीदारी कर दुकानदारों का पैसा भी लेकर भाग गया है। इस पर उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि संवेदकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी और उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की अनुशंसा की जाएगी।

उन्होंने कहा, "संवेदक कान खोलकर सुन लें, अधूरी जल मीनार छोड़कर भागने नहीं दिया जाएगा। जनता अब जाग चुकी है।" भ्रमण के क्रम में 20 से अधिक स्थानों पर खराब या अधूरे जलमीनार की शिकायतें मिलीं, जिनमें मोटर चोरी, पाइपलाइन टूटी, स्टार्टर गायब, सोलर प्लेट उड़ जाना या कनेक्शन ही नहीं होना प्रमुख हैं।

प्रमुख शिकायतें इस प्रकार हैं:

झाबर बाजार टांड़, निर्मल चौक, दुर्गा मंडप, जयंत ठाकुर, सरवन सोनी, बंटी साहू, शशिभूषण सिंह, झाबर स्कूल परिसर आदि में जल मीनार या तो खराब हैं या बंद।

ग्राम डेम्बू मजरही और इचाक लोहार टोली में पाइपलाइन बिछाई ही नहीं गई, मोटर और बोरिंग की हालत दयनीय है।

कई जगहों पर मशीन, स्टार्टर और पाइपलाइन की चोरी की शिकायत भी सामने आई है।

इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को तत्काल सूचित किया गया है और एक सप्ताह में सुधार कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ