RANCHI : नव प्रोन्नत डीएसपी को बैच लगाकर IG तथा एसएसपी ने किया सम्मानित ।
रांची, झारखंड ।रांची जिले के छह पुलिस निरीक्षकों को पदोन्नति देकर पुलिस उपाधीक्षक (DSP)बनाए जाने के बाद एसएसपी कार्यालय में शुक्रवार को एक विशेष समारोह आयोजित किया गया,
जिसमें हाल ही में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर प्रोन्नत हुए अधिकारियों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रांची के जोनल आईजी मनोज कौशिक, एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर और सिटी एसपी अजीत कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।
अधिकारियों ने नव प्रोन्नत डीएसपी को बैच लगाकर उनका सम्मान किया और उन्हें नई जिम्मेदारी एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह सम्मान गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 25 जून को जारी अधिसूचना के बाद दिया गया है, जिसमें कुल 64 पुलिस इंस्पेक्टरों को डीएसपी के पद पर पदोन्नत किया गया था ।
यह आयोजन रांची पुलिस बल में एक महत्वपूर्ण अवसर था, जो अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें अपनी नई भूमिकाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।
वहीं पदोन्नत किए गए पुलिस अधिकारियों के नाम हैं - दयानंद कुमार, आलोक कुमार, मनोज कुमार, महेश्वर प्रसाद रंजन, तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, एवं विजय कुमार सिंह।
Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ