LATEHAR : *धूमधाम से मनाई गई "गुरु पूर्णिमा उत्सव"*

LATEHAR : *धूमधाम से मनाई गई "गुरु पूर्णिमा उत्सव"*

लातेहार, झारखंड ।

लातेहार जिले के धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के वंदना सभागार में गुरुवार को वेदव्यास जयंती सह गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी एवं जयंती प्रमुख फूलचंद सिंह ने महर्षि वेदव्यास के चित्र पर दीप प्रज्वलन व आरती कर की।

बहनों द्वारा आचार्य-दीदी एवं प्रधानाचार्य का पाद प्रक्षालन कर तिलक लगाया गया। भैया-बहनों ने वेदव्यास की जीवनी, गुरु-शिष्य परंपरा तथा गुरु भक्त आरुणि पर आधारित नाटक का प्रभावशाली मंचन किया। कक्षा अष्टम की रानी कुमारी, प्रज्ञा कुमारी और राजलक्ष्मी ने मधुर भजन प्रस्तुत किए। नाटक में कक्षा सप्तम के प्रिंस, हार्दिक और शक्ति ने सराहनीय अभिनय किया।
बाल वाटिका में गीता कुमारी व पूनम कुमारी के निर्देशन में छोटे बच्चों ने भी भजन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया।

प्रधानाचार्य मुखर्जी ने गुरु की भारतीय संस्कृति में सर्वोपरि भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में संस्कार व परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है। कार्यक्रम में सभी आचार्य-दीदी उपस्थित रहे।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ