LATEHAR : लातेहार जिले में साइंस सेंटर की स्थापना की मांग, जिप उपाध्यक्ष ने मंत्री को भेजा पत्र ।

 LATEHAR : लातेहार जिले में साइंस सेंटर की स्थापना की मांग, जिप उपाध्यक्ष ने मंत्री को भेजा पत्र ।

लातेहार, झारखंड ।

लातेहार जिले में साइंस सेंटर (विज्ञान केंद्र) की स्थापना की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री को एक पत्र भेजकर अनुरोध किया है।

अपने पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि लातेहार एक आदिवासी बहुल और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा इलाका है, जो धीरे-धीरे कोयला क्षेत्र में तब्दील हो रहा है। उन्होंने चिंता जताई कि इस क्षेत्र में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है और युवा मुख्यधारा से अलग हो रहे हैं l 

साइंस सेंटर की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए, अनीता देवी ने लिखा है कि एक विज्ञान केंद्र युवाओं को शिक्षा और नवाचार की ओर मोड़ने का एक सशक्त माध्यम बन सकता है। उन्होंने साइंस सेंटर से होने वाले संभावित लाभों को निम्न बिंदुओं के रूप में प्रस्तुत किया है:

1. व्यावहारिक ज्ञान: प्रयोगों और मॉडलों के जरिए छात्र विज्ञान को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे।

2. जिज्ञासा में वृद्धि: बच्चों और छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और खोज की भावना बढ़ेगी।

3. शिक्षा में सहयोग: स्कूल की शिक्षा को पूरक सहयोग मिलेगा।

4. नवाचार को बढ़ावा: छात्र स्वयं प्रयोग कर सकेंगे और नई सोच विकसित होगी।

5. मनोरंजन के साथ सीखना: इंटरएक्टिव डिस्प्ले और गेम्स के जरिए रोचकता बनी रहेगी।

6. करियर मार्गदर्शन: बच्चों को विज्ञान, तकनीक और रिसर्च में करियर बनाने की प्रेरणा मिलेगी।

पत्र के अंत में अनीता देवी ने आग्रह किया है कि लातेहार जिले में एक साइंस सेंटर की स्थापना हेतु शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस पत्र की एक प्रति तकनीकी शिक्षा निदेशालय, झारखंड को भी प्रेषित की है।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ