Latehar : आईटीडीए निदेशक प्रवीण गागराई ने किया पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश ।
लातेहार, झारखंड ।
आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई ने जिला मुख्यालय स्थित बाजकूम के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के मेस, छात्रावास और असेंबली परिसर का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में छात्रावास में पानी का रिसाव (सीपेज) पाए जाने पर उन्होंने इसे शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिया। निरीक्षण के दौरान निदेशक ने विद्यालय में छात्रों से बातचीत की और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, "आप देश का भविष्य हैं। पूरी निष्ठा और लगन के साथ पढ़ाई करें ताकि जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।" इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामायण पासवान और सत्यदेव पासवान भी उपस्थित रहे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ