LATEHAR : होलंग के बाड़ीबांध को टूटने से बचाने हेतु जिप उपाध्यक्ष ने उपायुक्त को लिखा पत्र । लगातार बारिश से बांध पर संकट, सिंचाई और धान रोपनी पर मंडराया खतरा ।

 LATEHAR : होलंग के बाड़ीबांध को टूटने से बचाने हेतु जिप उपाध्यक्ष ने उपायुक्त को लिखा पत्र ।

लगातार बारिश से बांध पर संकट, सिंचाई और धान रोपनी पर मंडराया खतरा ।

लातेहार, झारखंड ।

 बालूमाथ प्रखंड के होलंग गांव स्थित बाड़ीबांध पर भारी बारिश के कारण टूटने का खतरा मंडरा रहा है। बांध की गंभीर स्थिति को देखते हुए ज़िला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने लातेहार उपायुक्त को पत्र लिखकर शीघ्र मरम्मती की मांग की है।


अनिता देवी ने पत्र में लिखा है कि यह बांध कई वर्ष पहले सूखे की स्थिति से निपटने और सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया था। यह लगभग 500 एकड़ खेतों की सिंचाई में सहायक है। वर्तमान में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और कई स्थानों पर बांध दो भागों में बंट गया है, जिससे पानी का रिसाव और मिट्टी कटाव तेज़ी से हो रहा है।


उन्होंने बताया कि यदि जल्द मरम्मत नहीं हुई, तो बांध पूरी तरह टूट सकता है, जिससे धान की रोपनी प्रभावित होगी और किसानों की मेहनत तथा बीज पूरी तरह बर्बाद हो सकते हैं। बांध के टूटने से दर्जनों किसानों की फसलें चौपट हो जाएंगी और आजीविका पर संकट उत्पन्न हो जाएगा। स्थानीय किसानों का कहना है कि वे कई बार बांध की मरम्मत को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को आवेदन दे चुके हैं, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बारिश और नुकसान से पहले बांध की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जाए।






Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ