New Delhi : *राज्य के कुशल नेतृत्व को फिर मिला सम्मान।* *शहरी स्वच्छता में झारखंड के शहरों का दबदबा जारी* *केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री ने किया सम्मानित* *स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में झारखंड के दो शहर सम्मानित* *झारखंड का प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर बना बुंडू* *3-10 लाख आबादी वाले स्वच्छ शहरों में जमशेदपुर को तृतीय स्थान*

New Delhi : *राज्य के कुशल नेतृत्व को फिर मिला सम्मान।*

*शहरी स्वच्छता में झारखंड के शहरों का दबदबा जारी*

*केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री ने किया सम्मानित*

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में झारखंड के दो शहर सम्मानित*

*झारखंड का प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर बना बुंडू*

*3-10 लाख आबादी वाले स्वच्छ शहरों में जमशेदपुर को तृतीय स्थान*

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में राज्य नें लगातार विकास की दिशा में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इसी क्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25  में 3-10 लाख तक की आबादी वाले स्वच्छ शहरों में झारखंड के जमशेदपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और वहीं बुंडू को झारखंड के प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर के रूप में चुना गया।

आज गुरूवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25  का परिणाम घोषित किया गया और बेहतर प्रदर्शन करनेवाले शहरों को सम्मानित भी किया गया। 

इस मौके पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ,केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य विभाग के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने झारखंड सरकार, राज्य के नगर विकास विभाग और प्रदेश के नागरिकों खासकर जमशेदपुर और बुंडू के नागरिकों को इस सम्मान के लिए बधाई दी।

बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के कुछ अन्य श्रेणी में भी झारखंड के शहरों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में जमशेदपुर को पांच सितारा शहरों की सूची में शामिल किया गया है। वहीं झारखंड के देवघर,जुगसलाई और चाकुलिया को वन स्टार रैंकिंग प्राप्त हुआ है। वाटर प्लस शहरों की सूची में जमशेदपुर को जगह मिली है। बुंडू,चिरकुंडा,राजमहल,साहेबगंज और देवघर को ODF ++  श्रेणी में रखा गया है।

गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति बहुत प्रशंसनीय नहीं थी, पर लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण 2017, 2018,2019, 2020, 2021, 2022, 2023 में राज्य की जनता और शहरी निकायों तथा राज्य सरकार के कुशल मार्गदर्शन में राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त किए हैं। वर्तमान समय में माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और विभागीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार के मार्गदर्शन तथा सफाईकर्मियों के प्रति संवेदनशीलता का ही नतीजा है कि आज राज्य के दो शहरों को स्वच्छता के क्षेत्र में ये सम्मान प्राप्त हुआ है।

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार ने इस सफलता के लिए माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और विभागीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार के मार्गदर्शन और नागरिकों के सहयोग को श्रेय देते हुए विभाग से अगले सर्वेक्षण में और बेहतर प्रदर्शन का उम्मीद जताई है। उन्होंने सभी नगर निकायों को निर्देश भी दिया है कि वो साफ सफाई को अपनी प्राथमिकता में रखकर कार्य करें।

इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से नगर विकास एव आवास विभाग  के प्रधान  सचिव श्री सुनील कुमार, राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक श्री सूरज कुमार और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार और बुंडू नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने सम्मान प्राप्त किया । 




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ