LATEHAR : जिला समाज कल्याण एवं बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित ।

 LATEHAR : जिला समाज कल्याण एवं बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित ।

लातेहार, झारखंड ।

 उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला समाज कल्याण कार्यालय, बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल अधिकारों की सुरक्षा, पुनर्वास, बाल श्रम उन्मूलन एवं अनाथ बच्चों के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।


उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि बच्चों को सुरक्षित एवं सहयोगात्मक वातावरण मिल सके। बाल विवाह व शोषण के विरुद्ध संवेदनशीलता से कार्य करने पर बल दिया गया। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना से 309 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं तथा 40 नए बच्चों को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। फोस्टर केयर योजना के तहत दो बालकों के लिए परिवार चयन हेतु शीघ्र विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ