Latehar : अधिवक्ता संघ चुनाव: 26 जुलाई को होंगे मतदान, 16 उम्मीदवार मैदान में ।

 Latehar : अधिवक्ता संघ चुनाव: 26 जुलाई को होंगे मतदान, 16 उम्मीदवार मैदान में ।

लातेहार, झारखंड ।

लातेहार जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों का चुनाव आगामी 26 जुलाई को होगा। गुरुवार की शाम तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई, जिसमें कुल 16 नामांकन प्रपत्र बिके और सभी 16 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। यह जानकारी चुनाव आयुक्त अनिल कुमार ठाकुर, संतोष रंजन और गणेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से दी।

चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक व पुस्तकालयाध्यक्ष) और पांच कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर मतदान होगा। अध्यक्ष पद के लिए राजमणि प्रसाद और लाल अरविंद नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष के लिए पंकज कुमार व बासुदेव पांडेय, सचिव के लिए संजय कुमार व विक्रांत सिंह आमने-सामने होंगे।

संयुक्त सचिव (प्रशासनिक) के लिए चार, पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए दो, कोषाध्यक्ष व सहायक कोषाध्यक्ष के लिए दो-दो और कार्यकारिणी सदस्यों के लिए सात उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। चुनाव को लेकर अधिवक्ता संघ में गहमागहमी तेज हो गई है।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ