LATEHAR : डीवीसी स्थापना दिवस पर तुबेद कोयला खान में रक्तदान शिविर, 53 यूनिट रक्त संग्रहित ।
लातेहार, झारखंड ।दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के 78 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को तुबेद कोयला खान, लातेहार के कैंप कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर लातेहार सदर अस्पताल के सहयोग से संपन्न हुआ।
शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ महाप्रबंधक (खनन) एवं परियोजना प्रमुख अरविंद कुमार ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर मिथीलेश कुमार, एलेक्जेंडर कुजुर, डॉ. अलका लकड़ा, दीपक कुमार, अमित चक्रपाणि, अमित प्रसाद, जय प्रकाश, शैलेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार, शशांक शेखर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
शिविर में सुबह से ही रक्तदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम ने रक्तदाताओं की जांच कर सुरक्षित रक्त संग्रह किया। कुल 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों की सहायता हेतु ब्लड बैंकों को भेजा दिया गया।
इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि "रक्तदान जीवनदान है। यह न सिर्फ दूसरों की जान बचाता है बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है।" शिविर में युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही। शिविर की सफलता में तुबेद कोयला खान के अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ