Latehar : केसवरिया बांध की मरम्मत को लेकर जिप उपाध्यक्ष ने विभाग को लिखा पत्र ।

 Latehar : केसवरिया बांध की मरम्मत को लेकर जिप उपाध्यक्ष ने विभाग को लिखा पत्र ।

लातेहार, झारखंड ।

 बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत ग्राम बिशनपुर (पंचायत मारंगलोईया) में स्थित केसवरिया बांध के टूटने की घटना ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस संदर्भ में जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, लातेहार को पत्र लिखते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

जिप उपाध्यक्ष ने पत्र में उल्लेख किया है कि यह मामला एक स्थानीय दैनिक अखबार में प्रकाशित हुआ है, जिसमें बताया गया है कि बांध टूटने से करीब 350 एकड़ कृषि भूमि प्रभावित हुई है। उन्होंने बांध के निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए इसे गंभीर लापरवाही बताया है।

उन्होंने विभाग से स्पष्ट रूप से कहा है कि बांध की मरम्मत अविलंब शुरू की जाए ताकि किसानों को और नुकसान न हो।

जिन किसानों की फसल या भूमि क्षतिग्रस्त हुई है, उनके लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो।

बांध टूटने की जवाबदेही तय की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ