Gola : डीवीसी गोला में ट्रक के चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की हुई घटनास्थल में दर्दनाक मौत । ◆मृतक युवक कौशल कुमार अपने घर का एकलौता था। ◆मृतक गोला थाना क्षेत्र के नकटीगढ़ा स्थित गोला नर्सिंग होम में कार्य करता था।

Gola :  डीवीसी गोला में ट्रक  के चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की हुई घटनास्थल में  दर्दनाक मौत ।

◆मृतक युवक कौशल कुमार अपने घर का एकलौता  था।

◆मृतक गोला थाना क्षेत्र के नकटीगढ़ा स्थित गोला नर्सिंग होम में कार्य करता था।


गोला, रामगढ़, झारखंड ।

 गोला थाना क्षेत्र के रामगढ़/ बोकारो मुख्य मार्ग के डीवीसी चौक के समीप शुक्रवार शाम को हुई एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई‌। मृतक युवक की पहचान हजारीबाग जिले के डाडी प्रखंड के डाडी होसिर (गिद्दी) गाँव निवासी कौशल कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष पिता अमरलाल महतो के रुप में हुई है। मृतक गोला थाना के निकट नकटीगढ़ा स्थित गोला नर्सिंग होम में काम करता था और मोबाइल बनाने की बात कह कर अस्पताल से निकला था। इसी बीच तेज रफ्तार आ रही गैस लदे वाहन ने उसे चपेट में लेकर रौंद डाला। घटना में ट्रक का चक्का उसके सिर को बुरी तरह से कुचल दिया।जिसके कारण मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।नर्सिंग होम के संचालक कमलेश कुमार महतो ने बताया कि मृतक एक माह पूर्व ही उसके यहाँ काम करने आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव और ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार मृतक कौशल कुमार घर का इकलौता पुत्र था।

सूत्रों ने बताया कि मृतक अपने घर में एक बहन का इकलौता भाई था। दो वर्ष पूर्व बहन की शादी हो गई है।उसके पिताजी गोमिया  के धवैया में रहकर ग्रामीण चिकित्सक का काम करते हैं।और मृतक एक माह पूर्व ही गोला नर्सिंग होम में काम करने आया था। घटना की सुचना मिलने के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।




Report By Sujit Sinha (Gola, Ramgarh, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ