Latehar : औरंगा नदी में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम ।

Latehar : औरंगा नदी में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम ।

लातेहार, झारखंड ।

जिले के डुरुवा थाना क्षेत्र स्थित पंपू कल (औरंगा नदी) में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां चार वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान अनबिया परवीन, पिता हसन अंसारी के रूप में की गई है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, अनबिया अपनी बड़ी बहन अनीशा परवीन और मोहल्ले की इफ़्फ़त परवीन के साथ घर के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते तीनों बच्चियां स्टेशन क्षेत्र स्थित पंपू कल के पास पहुंच गईं, जो घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर है। खेल के दौरान अनबिया नदी में उतर गई, लेकिन तेज बहाव के चलते वह गहराई में चली गई और डूब गई।

जैसे ही अनबिया डूबी, अनीशा और इफ़्फ़त भागकर घर पहुंचीं और परिजनों को सूचित किया। परिजन और मोहल्ले के लोग तत्काल घटनास्थल की ओर दौड़े। वहां पहुंचने पर बच्ची का शव नदी किनारे मिला। तुरंत उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

बच्ची के मौत की पुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से अस्पताल परिसर गमगीन हो उठा। घटना की खबर फैलते ही स्टेशन क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए और परिजनों को ढांढस बंधाने लगे।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ